About Us

Gracier India क्या है और यह कैसे कार्य करता है तथा इससे घर से काम करने वाले हमारे पत्रकार भाइयों, हमारे Agent, व्यापारी भाइयों और आमजन को कैसे फायदा होता है।

 

Gracier India मुख्यतया 3 पॉइंट्स पर काम करता है:

1. News & Advertisement Publishing

2. Online & Offline Sales Promotion

3. Cash Back to Customers

 

Gracier India भारत का तेजी से बढ़ता हुआ News Network, advertisement और Cashback Platform है जो राष्ट्रीय स्तर की ख़बरें, व्यापार, अपने Customers/Advertisors को 15 साल की लाइफटाइम मेम्बरशिप देता है और इन 15 सालों में एक मेंबर को लगभग 5 हज़ार से एक लाख रुपये तक के कैशबैक थोड़े थोड़े करके मिलते रहते है।

यह पूर्णतया B2B प्लेटफार्म है जिसमे डायरेक्ट कोई पब्लिक इंटरेक्शन नही है यानी Gracier India का आमजन से सिर्फ खबरों, विज्ञापन और कैशबैक देने के अलावा कोई बिजनेस उद्देश्य नही है।

 

कार्य करने का तरीका:

हमारे पत्रकार या एजेंट भाइयो को मार्केट में उन दुकानदार भाइयो से मिलना है जिनकी सेल बहुत कम है और वह खर्च न निकलने से कर्ज में दबे हुए है और अपनी सेल बढ़ाना चाहते है और Gracier India के कैश बैक के बारे में बताना है कि आप कस्टमर को डिकॉउंट देने की जगह हमारी कैशबैक मेम्बरशिप ऑफर करें इससे आपके फिक्स कस्टमर बनेंगे, सेल बढ़ेगी और उन्हें 15 सालों में करीब 5 हज़ार से एक लाख रुपये तक कैश बैक के रूप में मिलेंगे।

किसी भी शॉपकीपर का यह सवाल हो सकता है कि कम्पनी यह 5 हज़ार से एक लाख तक कस्टमर को कैसे देगी?

यह कंपनी पूर्णतया विज्ञापन आधारित कम्पनी है जब भी कम्पनी के पास विज्ञापन आती है तो हमारा सॉफ्टवेयर कैशबैक मेम्बरशिप जॉइन किये हुए कुछ मेंबर के वॉलेट में एक निश्चित राशि कैशबैक के रूप में अपडेट करता है जो अलग अलग व्यक्ति के लिए अलग अलग रहती है। जैसे एक विज्ञापन मिलते ही किसी मेंबर को 5 रुपये किसी को 2 रुपये ऐसे जाते है लेकिन यह सभी को नही जाते यह लगभग 150 लोगो को जाते है जो सॉफ्टवेयर randomly choose करता है।

काफी लोग इसकी तुलना किसी नेटवर्किंग कम्पनी या MLM प्लान से कर सकते है लेकिन न तो यह नेटवर्किंग है और न ही मल्टी लेवल मार्केटिंग क्योंकि यहां कम्पनी का पब्लिक से कोई मतलब नही है और न ही कम्पनी पब्लिक को attract करने के लिए कोई विज्ञापन देती है और न ही डायरेक्ट कैश बैक में किसी को एंट्री देती है। किसी भी व्यक्ति को इसमें तभी एंट्री मिलती है जब वह हमारे साथ जुड़े किसी व्यापारिक प्रतिष्ठान से कोई सामान लेता है।

 

अब किसी भी व्यापारी भाई का यह सवाल हो सकता है कि कैशबैक मेम्बरशिप से कस्टमर का तो फायदा हो रहा लेकिन हमें इससे क्या फायदा है। आप अब व्यापारी भाई का इससे फायदा समझें।

 

मान लो आपकी किसी भी वस्तु को बेचने की शॉप, शोरूम या बनाने की फैक्ट्री है। अब इसे मैं एक सिंपल उदाहरण से समझाता हु जो सिर्फ एक उदाहरण है इसमें किसी की बचत कम या ज्यादा हो सकती है।

मान लो आपकी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की शॉप या शोरूम है जिसमे एक 15000 रुपये के फ्रिज पर आपको 1000 रुपये का प्रॉफिट होता है। अब कोई कस्टमर आपसे फ्रिज लेने आता है तो वह आपसे डिस्काउंट देने की बात करता है तो आपके सामने दो विकल्प है या तो आप उसे डिस्काउंट देंगे या नही देंगे। अगर डिस्काउंट नही देते है तो हो सकता है कि वह आपका कस्टमर न रहे और किसी अन्य शोरूम से वह फ्रिज ले ले। अगर आप डिस्काउंट देते है तो आपको आपकी बचत 1000 रुपये में से उसे डिस्काउंट छोड़ना पड़ेगा यानी आपके प्रॉफिट पर इसका असर होगा।

अगर आप अपने कस्टमर को फ्रिज या किसी भी सामान पर डिस्काउंट की जगह कैशबैक देते है तो आपकी बचत बढ़ जाती है और कस्टमर भी खुश रहता है कि उसे 15 सालों में लगभग 5 हज़ार से एक लाख रुपये तक कैशबैक के रूप में मिलेंगे और वह आपका स्थायी ग्राहक बन जाता है। आप अब यह पूछेंगे कि कस्टमर को कैशबैक देने से हमारी बचत कैसे बढ रही है तो जब आप किसी भी कस्टमर को डिस्काउंट की जगह कैशबैक मेम्बरशिप देते है तो आप उसे जो डिस्काउंट दे रहे थे उसकी जगह मात्र 300/- रुपये Gracier India को Pay करके उस कस्टमर के लिए एक Login Generate करवाना होता है। जिससे उसे कम्पनी की तरफ से एक वालेट मिलता है जिसमे उसे कैशबैक मिलेगा और उसे वह withdrawal के माध्यम से चेक द्वारा अपने एकाउंट में ले सकता है। आपके द्वारा कंपनी को दिए गए 300 रूपये तुरंत मिल कस्टमर को उसके वालेट में मिल जाते हैं यानि कि आपने कस्टमर को 300 रूपये का डिस्काउंट हार्ड कैश ना देकर डिजिटल फॉर्म में उसके वॉलेट में दे दिया | यानि कि कम्पनी ने आपकी दी हुई login फीस में से अपने पास कुछ नही रखा

कस्टमर की तरह ही जब आप कम्पनी से जुड़ते है तो कम्पनी बिना कोई शुल्क लिए आपको एक कोड बना के देती है। जब भी आप किसी कस्टमर को आपके बिजनेस कोड से कैशबैक मेम्बरशिप देते है तो आपने जो किसी कस्टमर की कैशबैक id बनवाई थी उसमें कम्पनी के सॉफ्टवेयर से समय समय पर कैशबैक अमाउंट जाता रहता है और इसमें न्यूनतम withdrawal लिमिट 3500/- रुपये की है तो जब भी आपका कस्टमर withdrawal करता है तो पहली withdrawal 3500 की में से 20% कम्पनी के चार्ज कट जाते है और बाकी 2800 रुपये में से आधे यानी 1400 रुपए बिजनेस को मिलते है जिसने 300 रुपये pay किये थे। अब आप इसे दूसरे नजरिये से देखें।

अगर आप डिस्काउंट देकर किसी व्यक्ति को वह फ्रिज देते तो आपको 1000 जो बच रहे थे उनमें से कम हो रहे थे और अगर डिस्काउंट नही दे रहे थे तो कस्टमर जाने का डर था। लेकिन यह कैशबैक मेम्बरशिप देने से कस्टमर भी खुश क्योंकि उसे 300- 500 के डिस्काउंट की जगह 5 हज़ार से एक लाख की मेम्बरशिप मिल गयी और आपको 1000 में से 300 मेम्बरशिप के कम करने पर जो 700 रुपये बच रहे थे उनके साथ 1400 रुपये आपको कस्टमर की पहली withdrawal का चेक मिलता है यानी आपकी एक फ्रिज पर टोटल इनकम 700+1400=2100/- रुपये हुई। इस तरह कस्टमर्स के साथ साथ Gracier India व्यापारी भाइयों का भी हित सोचते हुए उनके व्यापारिक लाभ में भी बढ़ोतरी कर रहा है। और सबसे बड़ी बात कि आप अपने कस्टमर को बार बार यह मेंबरशिप दे सकते है इससे उन्हें आपसे लगातार कैशबैक के फायदे मिलेंगे और वह लंबे समय तक आपसे जुड़ा रहेगा। दूसरा एक एरिया में एक कैटेगरी के एक ही व्यापारी भाई को GIPC का बिजनेस कोड दिया जायेगा, इससे आप अपने क्षेत्र में किसी भी उत्पाद के लीडर बन सकते हैं अतः इससे पहले कि आपका कंपीटीटर बिजनेस कोड के लिए अप्लाई करे आप स्वयं कंपनी से जुड़कर फायदा उठाएं।

 

दूसरा फायदा एक व्यापारी भाई को कैसे होता है यह जानें: आज के समय मे ऑनलाइन सामान खरीदने का बड़ा ट्रेंड चल रहा है। यहां तक कि एक दुकानदार भी अपनी जरूरत का सामान मार्केट से न लेकर ऑनलाइन आर्डर कर रहा है। फिर वही लोग बोलते है कि दुकान या शोरूम का किराया नही निकल रहा या कर्मचारियों के वेतन नही दिए जा रहे। जब हम खुद ही व्यापारी होकर अपने आसपास से नही खरीद रहे तो जाहिर सी बात है कि एक आम उपभोक्ता भी वही से सामान लेना पसन्द करेगा जहां उसे अधिक डिस्काउंट और उत्तम क्वालिटी मिलेगी।

 

आज ज्यादातर लोग ऑनलाइन सामान इसलिए भी खरीदना पसन्द करते है कि वहां उन्हें भारी डिस्काउंट मिलता है और चल रही स्किमो का इंटरनेट के जरिये जल्दी पता जल्दी चलता है तो आर्डर करने में वह देर नही करते और इसी वजह से आज ecommerce कम्पनी करोड़ो रुपयों का व्यापार कर रही है वही हमारे व्यापारी भाई अपनी दुकानों और शोरूम में बैठे ग्राहकों का इंतजार कर रहे है। दूसरा कारण यह भी है कि आपके द्वारा दी गयी स्कीमों का पता एक ecommerce कम्पनी की स्कीमों से कही बाद में चलता है क्योंकि हम ऑनलाइन अपना प्रचार प्रसार उतना नही कर पाते जितनी ये कम्पनियां कर रही है।

इसके लिए भी GIPC ने आपकी स्कीमों को जल्द से जल्द लोगो मे पहुँचाने के लिए नाम मात्र के शुल्क पर और अधिक दिनों के लिए दिखाने के लिए विज्ञापन सेवा शुरू की हुई है जिसका आप लाभ लेकर अधिक तीव्रता से अपने ऑफ़र्स, सीजन एन्ड सेल्स जनता तक पहुँचा सकते है।

 

इस तरह से व्यापारी भाइयो को एक ही कम्पनी से अनेकों लाभ देने की कोशिश की जा रही है अतः आप सभी आज ही अपने बिजनेस को GIPC से जोड़े और फ्री बिजनेस कोड लेकर अपने ग्राहकों को लाभान्वित करें साथ ही स्वयम भी लाभ उठाएं।

 

अब अंत मे बात करते है हमसे जुड़ कर एक जॉब करने वाला/ग्रहणी/स्टूडेंट/रिटायर्ड व्यक्ति/पत्रकार एजेंट बनकर कैसे कमा सकता है।

 

किसी भी व्यापारी, एजेंट और कस्टमर को GIPC लाइफ टाइम इनकम opportunity देता है। यानी कि एक एजेंट अगर अपने क्षेत्र के व्यापारों को हमसे जोड़ने के लिए हमे जॉइन करता है तो उसे प्रत्येक मेम्बरशिप पर 10% तुरन्त उसके वॉलेट में मिल जाते है और जैसे पहली withdrawal व्यापारी भाई को मिल रही उसी तरह कस्टमर की दूसरी withdrawal में से 1200 रुपए एरिया एजेंट को मिलते है। अगर इसे इनकम के नज़रिए से देखे तो एक महीने में अगर एक एजेंट के व्यापार जोड़ने से 100 मेम्बरशिप सेल होती है तो 30 रुपये के हिसाब से 3000 रुपये उसे तुरन्त मिलते है और जब भी वह 100 कस्टमर अपनी दूसरी withdrawal के लिए apply करेंगे तो वह एरिया एजेंट को मिलती है यानी 100x1200= 1,20,000/- रुपये। इस दूसरी इनकम में कुछ समय जरूर लग सकता है क्योंकि एक तो यह दूसरी withdrawal रहेगी और दूसरा सब अलग अलग समय पर withdrawal के लिए apply करेंगे। लेकिन यह सिर्फ आपकी इनकम है जो सिर्फ आपको मिलती है। काफी एजेंट्स यह सवाल कर सकते है कि अगर भविष्य में हम कम्पनी में न रहे और कोई हमारे कम्पनी छोड़ने के बाद withdrawal के लिए अप्लाई करेगा तो वह पैसा किसे मिलेगा। तो यह पैसा कम्पनी किसी कारण से अगर आप छोड़ भी देते है तो भी चाहे कोई कस्टमर 10 साल बाद भी withdrawal apply करता है तो वह आपको ही चेक से मिल जाएगी क्योंकि वह आपके एजेंट कोड से जॉइन किया हुआ रहेगा।

 

सेम इसी तरह मिनी स्टेट इंचार्ज को भी मेंबरशिप फीस का 3% तुरंत मिलता है और दूसरी withdrwal पर 300 रुपए मिलते है। इसे अगर इनकम के नजरिए से देखें तो मान लो किसी मिनी स्टेट इंचार्ज के नीचे कम से कम 30 एरिया एजेंट काम करते हैं और वह सभी 100-100 मेंबरशिप हर महीने देते है तो एक स्टेट इंचार्ज के नीचे 100x30=3000 मेंबरशिप का 3% यानी 27000/- और दूसरी withdrawal के 300/- के हिसाब से 3000 मेंबरशिप के 3000x300=9,00,000/- आपकी इनकम Gracier India से होगी। आपको जो इनकम के आंकड़े बताए जा रहे हैं वह ज्यादा भी हो सकते है लेकिन यह सब आपकी मेहनत पर निर्भर करेगा।

अब Gracier India का Life Time income model समझते है। आप चाहे बिजनेस हो, एजेंट हो या फिर मिनी स्टेट इंचार्ज, आपको शुरुआती इनकम जो ऊपर बताई गई है उसके अलावा भी 15 सालो तक किसी भी मेंबर जब भी withdrawal डालेगा तो उसका आपको बिजनेस के रूप में 100 रुपए, एजेंट के रूप में 50 रुपए और mini state incharge के रूप में 20 रुपए मिलते रहेंगे। इस तरह आपने देखा कि Gracier India का Life Time Income Model आपको 15 वर्षो तक लगातार एक व्यक्ति के cashback से ही इनकम देता है।

इस तरह से आप सभी ने देखा कि किस तरह Gracier India से जुड़ने से आम व्यक्ति से लेकर व्यापारी, एजेंट और स्टेट इंचार्ज सभी को लाभ मिल रहा है। इस तरह से यह बिज़नेस 2 बिजनेस के साथ साथ  ह्यूमन 2 ह्यूमन भी है क्योंकि यहां सभी को लाभ ही लाभ है। अतः आज ही आप Gracier India से चाहे एजेंट बन कर जुड़े या व्यापारी बनकर या फिर एक आम ग्राहक भी है तो जहाँ से आप सामान ले रहे है उन व्यापारी भाइयो को डिस्काउंट की जगह Gracier India की कैशबैक मेम्बरशिप देने को कहें क्योंकि यहां आपका भी लाभ है और व्यापारी का भी।

 

;